Monday, 18 December 2017

शब्द--पद

सामान्य हिंदी



                     शब्द--पद


 संज्ञा शब्द का पद परिचय  -- किसी भी संख्या पद के पद परिचय हेतु निम्न पांच बातें बतलाने होती हैं --
(1)  संज्ञा का प्रकार  (2) उसका लिंग (3)  वचन (4)  कारक  (5) तथा उस शब्द का क्रिया के साथ संबंध

 देवेंद्र पुस्तक पढ़ता है

 इस वाक्य में देवेंद्र एवं पुस्तक दोनों  संज्ञा हैं

 देवेंद्र  --- व्यक्तिवाचक संज्ञा ,  पुलिंग ,  एकवचन ,  कर्ता कारक  , एवं क्रिया का कर्ता

 पुस्तक -- जातिवाचक संज्ञा  , स्त्रीलिंग , एकवचन ,  कर्म कारक ,  एवं क्रिया का कर्म


 सर्वनाम शब्द का पद परिचय --  किसी सर्वनाम के पद परिचय में भी उनकी बातों का उल्लेख करना होगा जिनका संज्ञा शब्द के पद परिचय में किया था
(1)  सर्वनाम का प्रकार (2)  लिंग (3) वचन (4) कारक (5) एवं क्रिया के साथ संबंध आदि


 मैं पुस्तक पढ़ता हूं

इस वाक्य में " मैं " शब्द सर्वनाम है अतः इसका पद परिचय होगा
 मैं  -- पुरुषवाचक सर्वनाम  , पुलिंग , एकवचन  , पढ़ता हूं क्रिया का कर्ता   , उत्तम पुरुष

 यह उसकी वही कार है जिसे कोई चुरा कर ले गया था

 इस वाक्य में "यह" "उसकी" "जिसे" तथा "कोई"  पद सर्वनाम है

 यह --  निश्चय वाचक सर्वनाम , अन्य पुरुष , स्त्रीलिंग ,  एकवचन , संबंध कारक  एवं कार संज्ञा शब्द से संबंध

 जिसे --  संबंधवाचक सर्वनाम , स्त्रीलिंग , एकवचन ,  कर्म कारक  , चुरा कर ले गया क्रिया का कर्म

 कोई  -- अनिश्चयवाचक सर्वनाम ,  अन्य पुरुष , पुलिंग ,  एकवचन , कर्ता कारक  ,   चुरा कर ले गया क्रिया का कर्ता



 विशेषण शब्द का पद परिचय -- किसी विशेषण शब्द के पद परिचय हेतु निम्न बातों का उल्लेख करना होता है
 (1) विशेषण का प्रकार (2) अवस्था (3) लिंग (4) वचन (5) तथा विशेष्य   के साथ संबंध

 वीर राम ने सब राक्षसों का वध कर दिया

 "वीर" एवं  सब " शब्द"  विशेषण हैं
 वीर --  गुणवाचक विशेषण ,  मूल अवस्था , पुलिंग ,  एकवचन , राम विशेष्य के गुण का बोध कराता है

 सब -- संख्यावाचक विशेषण  , मूल अवस्था ,  पुलिंग , बहुवचन , राक्षसों विशेष्य की संख्या का बोध कराता है



 क्रिया शब्द का पद परिचय --  क्रिया शब्द के पद परिचय में क्रिया का प्रकार ,  लिंग ,  वचन ,  वाक्य काल , तथा वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों के साथ संबंध    
बताया जाता है



  राम ने रावण को बाण से मारा

 इस वाक्य में मारा प्रक्रिया है
 मारा  -- सकर्मक क्रिया  , पुलिंग , एकवचन ,  कृतवाच्य , भूतकाल ,  मारा क्रिया का कर्ता राम ,  कर्म रावण तथा कारण बाण



 क्रिया विशेषण का पद परिचय

लड़के ऊपर खड़े हैं
"ऊपर" शब्द क्रिया विशेषण है

 ऊपर -- स्थानवाचक क्रिया विशेषण  , खड़े हैं क्रिया के स्थान का बोध कराता है


 संबंधबोधक अव्यय का पद परिचय

 भोजन के बाद विश्राम करना चाहिए

 इस वाक्य में " के बाद"  संबंधबोधक अव्यय है


 के बाद -- संबंधबोधक अव्यय जो भोजन संख्या का संबंध विश्राम के साथ जोड़ता है


 समुच्चयबोधक अव्यय शब्द का परिचय

 सोनाक्षी और गुंजन जा रही है

 इस वाक्य में " और " शब्द समुच्चयबोधक अव्यय है




 और  -- समुच्चयबोधक अव्यय  , संयोजक  , सोनाक्षी तथा गुंजन दोनों दो संख्या को जोड़ता है



 विस्मयादिबोधक अव्यय का पद परिचय

 अरे !  यह क्या हो गया ?

 अरे  -- विस्मयादिबोधक अव्यय जो विस्मय के भाव का बोध कराता है


निम्न वाक्यों में पद परिचय कीजिए

 " यह " पुस्तक मेरी है
 " राधा "  महल में रहती है
 " अरे ! " कितना सुंदर उपवन है
 कितने सुगंधित पुष्प हैं !
वह "  छात्र "  बहुत होशियार है
मैं " धीरे-धीरे " खाता हूं
 मैं अभिमन्यु से " जयपुर"  में मिलूंगा
कृष्णा " पत्र " पढ़ती है
सैनिक अपने " कर्तव्य "  पर मर मिटेंगे
 वह " किसे "   पढ़ा  रहा है   ?

No comments:

Post a Comment